
दिल्ली। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना गांव में एक बेटी को उसके पिता और भाई ने प्रेमी से विवाह करने के कारण हत्या कर दी. परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर शादी करने पर दोनों ने बुधवार रात को उसके शव का चुपचाप अंतिम संस्कार भी कर दिया. पुलिस ने गुरुवार को प्रेमी की शिकायत के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना गांव की 23 वर्षीय युवती नेहा का 27 वर्षीय सूरज, जो हापुड़ के बेसलौटा गांव का निवासी है, के साथ प्रेम संबंध था. नेहा ने मंगलवार को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में सूरज के साथ प्रेम विवाह किया. जब इस विवाह की जानकारी नेहा के पिता भानु राठौर और भाई हिमांशु को मिली, तो वे अत्यंत क्रोधित हो गए.
नेहा के प्रेमी सूरज ने आरोप लगाया है कि उसके पिता और भाई ने झूठी शान के लिए मिलकर बुधवार रात नेहा की हत्या की. इसके बाद उन्होंने किसी को सूचित किए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया. सूरज ने इस मामले की शिकायत बिसरख कोतवाली पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता भानु राठौर और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने नेहा की हत्या गले में फंदा डालकर की. सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया, जिसने वहां से कुछ महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए.