
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में न्याय की तलाश जारी है। पीड़िता के माता-पिता अब दिल्ली पहुंचे हैं और वे CBI निदेशक और अपने सुप्रीम कोर्ट के वकील से मुलाकात करेंगे।
पीड़िता के पिता का दर्द
दिल्ली हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा,
“7 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला। पहले हम न्याय की भीख मांग रहे थे, लेकिन अब हम इसके लिए लड़ रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को एक ईमेल भी भेजा है, जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। उनका कहना है कि यह केस दिखाता है कि करदाताओं के पैसे का कैसे दुरुपयोग हो रहा है।
CBI जांच पर सवाल
पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्होंने कभी CBI जांच की मांग नहीं की थी, लेकिन कोर्ट ने केस को CBI को सौंप दिया। उनका आरोप है कि CBI ने कोर्ट में कहा कि वे चार्जशीट दाखिल नहीं करेंगे, जिससे न्याय मिलने में देरी हो रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक उनकी बेटी का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला है, क्योंकि दस्तावेजों में कई गड़बड़ियां हैं।
क्या है कोलकाता रेप और हत्या मामला?
9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के सभागार में महिला डॉक्टर के साथ बर्बर रेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने देशभर में विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल की।
पुलिस ने अस्पताल के स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया और बाद में मामला CBI को सौंप दिया गया।
कोर्ट ने संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई।
#WATCH | Delhi: RG Kar Medical College rape and murder victim’s parents arrive in Delhi to meet the CBI Director.
Her father says, “7 months have passed by. There is no sign of justice till now. We have come here to meet the CBI director and our Supreme Court lawyer. We were… pic.twitter.com/BmCkdqJDF8
— ANI (@ANI) February 27, 2025
CBI और सरकार ने मांगा मृत्युदंड
इस केस की सुनवाई अभी कलकत्ता हाई कोर्ट में चल रही है। CBI और पश्चिम बंगाल सरकार ने संजय रॉय की उम्रकैद की सजा को मृत्युदंड में बदलने की मांग की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा कि CBI जांच से आरोपी को फांसी नहीं मिली।