
Jeet Adani Wedding: भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी ने दीवा शाह संग पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की। अहमदाबाद में हुए इस निजी समारोह को भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग ट्रेंड के बीच एक मिसाल माना जा रहा है।
Jeet Adani Wedding की खास बातें
यह विवाह अहमदाबाद के शांतिग्राम में जैन परंपरा के अनुसार संपन्न हुआ।
समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हुए।
गौतम अदाणी ने इस मौके पर 10,000 करोड़ रुपये सामाजिक कार्यों के लिए दान किए।
गौतम अदाणी का संदेश
शादी के बाद गौतम अदाणी ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट किया:
“परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दीवा विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके।”
परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।
यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।
यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके,… pic.twitter.com/RKxpE5zUvs
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 7, 2025
2023 में हुई थी सगाई
जीत अदाणी और दीवा शाह की सगाई 2023 में अहमदाबाद में हुई थी। इस जोड़े ने अपनी शादी को भव्यता की बजाय पारंपरिक और सादगीपूर्ण तरीके से मनाया, जो आज के समय में एक प्रेरणादायक उदाहरण है।