
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर कानूनी विवादों में घिर गए हैं। गाजियाबाद की अपर सिविल जज कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आदेश पीपुल फॉर एनिमल्स (PFA) के सौरव गुप्ता की शिकायत पर दिया गया, जिसमें एल्विश यादव और उनके साथियों पर रेकी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
क्या है मामला?
सौरव गुप्ता का आरोप है कि एल्विश यादव और उनके गिरोह के सदस्यों ने उनकी और उनके भाई की जान को खतरे में डाला। सौरव ने पहले नोएडा के थाना 49 में एल्विश यादव और उनके साथियों पर जहर तस्करी और पार्टी में नशे का उपयोग करने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद से ही, सौरव और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही थीं। इन धमकियों के कारण सौरव को अपना फेसबुक अकाउंट बंद करना पड़ा।
रैकी और धमकियां
सौरव गुप्ता का कहना है कि एल्विश यादव और उनके गिरोह ने उनकी सोसायटी में रैकी की। इसके बाद, रात को करीब 1.30 एएम पर दो गाड़ियों में भरकर सौरव की सोसायटी में घुसे और फर्जी नाम से एन्ट्री करके गाड़ियों का चक्कर लगाने लगे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाने पर सौरव का शक सही साबित हुआ, क्योंकि गाड़ियों ने सोसायटी में घात लगाकर उनकी रैकी की थी।
पुलिस की निष्क्रियता और कोर्ट का आदेश
सौरव गुप्ता ने इस मामले की लिखित शिकायत गाजियाबाद के नन्दग्राम थाना पुलिस में भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद, सौरव ने कोर्ट का रुख किया और कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।