दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा समेत चार प्रमुख नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया।
कौन-कौन BJP में हुए शामिल?
बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में श्रीदत्त शर्मा के अलावा, दो बार की काउंसलर रेखा रानी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह के प्रतिनिधि विजेंद्र चौधरी, और पूर्व काउंसलर शिल्पा कौर शामिल हैं। इन सभी ने मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की।
मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा:
“हम विजेंद्र चौधरी, रेखा रानी, शिल्पा कौर, और अतुल जैन का बीजेपी में स्वागत करते हैं। कमलजीत सहरावत के क्षेत्र के कई पार्षद भी हमारे साथ जुड़े हैं। हम सभी नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हैं।”
VIDEO | Delhi: BJP leader Manoj Tiwary (@ManojTiwariMP) says, “We welcome Vijendra Chaudhary, Rekha Rani, Shilpa Kaur, Atul Jain (to the BJP). Many councillors from Kamaljeet Sehrawat’s area has joined us. Many leaders have come here on the occasion, we welcome all of you.”… pic.twitter.com/KbeC3KWxia
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2025
हर्ष मल्होत्रा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केजरीवाल ने अपने काम पर कभी भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
“केजरीवाल ने एमसीडी के बजट को बर्बाद किया है। उनका न कोई वर्क कल्चर है और न ही विकास से कोई लेना-देना।”