
Farmer Protest: नोएडा के किसान आज दिल्ली की ओर मार्च करने वाले हैं, जिससे बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम की खबरें आई हैं, और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मेट्रो का ज्यादा इस्तेमाल करें। बताया जा रहा है कि किसान दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
Farmer Protest: क्यों हो रहा है यह मार्च?
भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) के नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि किसान नए कृषि कानूनों के तहत उचित मुआवजा और बेहतर लाभ की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका मार्च नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के नीचे से शुरू होगा और दोपहर तक दिल्ली पहुंचेगा।
आगे क्या होगा?
6 दिसंबर को किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) जैसे अन्य संगठन भी दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। साथ ही, केरल, उत्तराखंड और तमिलनाडु के किसान अपने-अपने राज्यों में प्रतीकात्मक मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं।
सीमाओं पर किसानों का डेरा
पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू और खनौरी में किसान पहले से ही धरने पर बैठे हैं। किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि ये किसान 6 दिसंबर को बड़े विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। फरवरी से ही ये किसान शंभू और खनौरी सीमा पर डटे हुए हैं।