
Farmer protest: आज हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं। हालांकि हरियाणा सरकार ने बिना अनुमति आगे बढ़ने पर रोक लगा दी है। सरकार का कहना है कि किसानों को दिल्ली जाने के लिए दिल्ली पुलिस से मंजूरी चाहिए, जो अभी तक नहीं मिली है। बावजूद इसके, किसानों ने ऐलान किया है कि 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर शांतिपूर्ण तरीके से बढ़ेगा।
शंभू बॉर्डर पर माहौल गर्म (Farmer protest)
शंभू बॉर्डर पर किसानों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है, और आंदोलन की शुरुआत पाठ कराकर की गई। पंजाब पुलिस ने सुरक्षा और एंबुलेंस का इंतजाम कर रखा है।
अंबाला और खनौरी बॉर्डर पर धारा 144 लागू
हरियाणा के अंबाला और खनौरी बॉर्डर पर धारा 144 (अब BNS की धारा 163) लागू कर दी गई है। इसके तहत, पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर कार्रवाई की जाएगी। किसान नेता सुरिंदर सिंह चताला ने कहा है कि जत्था शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ेगा।
गुरु साहिब के शहीदी दिवस पर दिल्ली कूच
किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि गुरु साहिब के शहीदी दिवस पर दिल्ली जाना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि गुरुओं ने भी कभी अन्याय के आगे झुकने से इनकार किया था, और अब किसान वही हिम्मत दिखा रहे हैं।
पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते कड़ी सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 दिसंबर को पानीपत में कार्यक्रम है। इसे ध्यान में रखते हुए किसानों को दिल्ली जाने की अनुमति नहीं दी गई है। सरकार सुरक्षा को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती।
दिल्ली बॉर्डर पर तैयारियां
दिल्ली कूच के लिए किसानों ने पूरी तैयारी कर ली है। 101 किसानों को दिल्ली भेजने के लिए शंभू बॉर्डर पर रस्सी लगाई गई है, ताकि किसी और को आगे बढ़ने की इजाजत न हो। वॉलंटियर और रेस्क्यू टीमें भी तैनात हैं।
भूख हड़ताल पर किसान नेता
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 11वें दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे जत्थे के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे।
नमक खिलाकर किसानों को तैयार किया गया
दिल्ली कूच के लिए चुने गए 101 किसानों को नमक खिलाया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि अगर आंसू गैस के गोले छोड़े जाएं, तो उनकी सांसें प्रभावित न हों।