
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन, जंगपुरा में एक रैली को संबोधित किया। शाह ने कहा, “8 फरवरी को दिल्लीवाले ‘आप’ सरकार को झाड़ू लगाकर बाहर फेंकने वाले हैं।” उन्होंने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। शाह ने सवाल किया, “10 सालों में केजरीवाल और उनके साथियों ने दिल्ली को क्या दिया? भ्रष्टाचार, कूड़ा, जहरीला पानी और तुष्टिकरण ही दिया।” वे ये भी बोले, “आप और केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा दिया है।”
अमित शाह ने मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “देश में एक ही ऐसा शिक्षा मंत्री है जो शराब घोटाले में जेल गया है। सिसोदिया जी ने दिल्ली में गली-गली में शराब की दुकानें खोलीं, लेकिन बच्चों के लिए स्कूल नहीं बनाए।” शाह ने कहा, “भा.ज.पा. वो पार्टी है जो अपना वादा निभाती है। मोदी की गारंटी मतलब पत्थर पर खींची लकीर।”
शाह ने 2014 में भाजपा के आतंकवाद को खत्म करने के वादे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसे पूरा किया। उन्होंने कहा, “31 मार्च 2026 तक हम नक्सलवाद को भी खत्म कर देंगे।” इसके साथ ही शाह ने कहा कि मोदी ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया, जबकि इसके खिलाफ विरोध करने वाले नेता डर का माहौल बना रहे थे।
अमित शाह ने केजरीवाल के वादे को याद करते हुए कहा, “आपने यमुना को साफ करने का वादा किया था, लेकिन आपने कुछ नहीं किया। अब मैं कह रहा हूं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो हम तीन साल में यमुना रिवर फ्रंट बनाएंगे।”