
Delhi: दिल्ली में चुनावों से पहले, आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने हाथ में ‘लेटर बम’ लिया है, जिसमें उन्होंने पार्टी की ही नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी पर बड़ा आरोप लगाया है। स्वाति ने उनकी माता-पिता को आतंकवाद प्रेमी बताते हुए अफजल गुरु के मामले में उत्पन्न मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि आतिशी की मां, तृप्ता वाही, ने तत्कालीन राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने अफजल गुरु की फांसी रोकने की मांग की थी।
स्वाति ने अपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में यह स्पष्ट पूछा कि क्या आतिशी देश के साथ हैं या अफजल गुरु के साथ? इस पत्र में अफजल गुरु को निर्दोष साबित करने के प्रयास के साथ-साथ कश्मीर के आतंकवादी मकबूल भट्ट का भी जिक्र किया गया था। स्वाति ने इसे देश के प्रति आतिशी और उनके परिवार की निष्ठा पर सवाल उठाने का कारण बताया।
स्वाति मालीवाल ने अपने दूसरे पोस्ट में भी आतिशी के माता-पिता पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने संसद हमले के संदिग्ध सैयद अब्दुल रहमान गिलानी का बचाव किया। गिलानी भी कश्मीर को भारत से अलग करने की मांग करता था और उसने अफजल गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें देश विरोधी नारे लगाए गए थे।
स्वाति ने अपनी बातों से इस मुद्दे को चुनाव में एक नई दिशा देने की कोशिश की है, जिसका आगाज़ उन्होंने आज की सुबह किया था।