
Delhi Oath Ceremony: नई दिल्ली: 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, और इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भाजपा दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है, और इस ऐतिहासिक अवसर पर कई दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है।
दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में कौन होंगे शामिल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें दिल्ली के नए सीएम के नाम पर फैसला हो सकता है। इस समारोह में देश के प्रमुख व्यवसायी, नेता और साधु-संत शामिल होंगे। मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे बड़े बिजनेसमैन को भी न्योता भेजा गया है। एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, साथ ही एनडीए के समर्थक दलों के नेता भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।
साधु-संत और बॉलीवुड सितारे होंगे कार्यक्रम का हिस्सा
धीरेंद्र शास्त्री, स्वामी चिदानंद, बाबा रामदेव जैसे प्रमुख साधु-संत भी इस समारोह में शामिल होंगे। बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर अपनी सुरों से समां बांधेंगे, जबकि देश के केंद्रीय मंत्री और नामी खिलाड़ी भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे।
30,000 अतिथि होंगे शामिल
इस समारोह में करीब 30,000 अतिथियों को बुलाया जाएगा। दिल्ली के किसानों और लाभार्थियों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। रामलीला मैदान जाने वाली सड़कों को 19 फरवरी की रात से बंद किया जाएगा ताकि यह समारोह बखूबी संपन्न हो सके।