
दिल्ली चुनाव 2025: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के समर्थन में प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मुसलमानों को 10 सालों में खिलाया, लेकिन उनके खिलाफ वास्तविक कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने राशन के बजाय दारू बांटी।
- राशन के बजाय दारू: बिस्वा शर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मुसलमानों को राशन के बजाय दारू बांटा है। उनका आरोप है कि या तो केजरीवाल मानसिक स्थिति में खराब हो गए हैं या उनकी सोच क्रिमिनल है।
- यमुना में जहरिला पानी: उन्होंने भी यमुना में जहरिला पानी की विषय पर केजरीवाल के आरोप को लेकर कहा, “इसी पानी को पीएम मोदी पीते हैं हिंदू हैं। हरियाणा में भी और दिल्ली में भी हिंदू हैं। कोई हिंदू प्याऊ लगता है लेकिन पानी में विष नहीं डाल सकता है। यही हिंदू धर्म और सनातन का आधार है।”
- मोहल्ला क्लिनिक और शीशमहल: उन्होंने दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक और शीशमहल के बारे में भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “मोहल्ला क्लिनिक और शीश महल का फोटो एक साथ देखकर लोगों को खुद तय करना है कि वोट किसे देना है।”
- असम की तुलना: उन्होंने असम की तुलना में दिल्ली की स्थिति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “मेरा प्रदेश छोटा है लेकिन हमने माताओं के खाते में 830 रुपए जारी करना शुरू किया। महीने की दशमी तारीख को दो हजार रुपये 40 लाख महिलाओं के खाते में जा रहा है।”
- भाजपा की विकास योजना: उन्होंने कहा, “बीजेपी जो वादा करती है उसे पूरा करने तक नींद नहीं आती है। डॉक्टर और इंजीनियर बनाना है। ताहिर खान नहीं बनाना है। देश को आगे बढ़ाना है। विकास करना है।”
बिस्वा शर्मा के इस प्रचार से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ भयंकर हमला हुआ है।