
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के बहाने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए गठित किया गया था और इसका उद्देश्य राज्यों के चुनावों में मुकाबला करना नहीं था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, “हमने लोकसभा चुनाव में 100 सीटें जीतीं, आपने क्या किया? आपके पास कितने सांसद हैं? सातों सीटें आपने बीजेपी के हाथों में दे दी।”
जयराम रमेश ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो उन्हें इंडिया गठबंधन से अलग हो जाना चाहिए। उनका आरोप था कि जो खुद भ्रष्ट हैं, उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बीजेपी और कांग्रेस के बीच कोई फर्क न होने का आरोप भी लगाया।
रमेश ने आगे कहा कि दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति स्पष्ट है। उनका कहना था, “बीजेपी और AAP दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हम दोनों से मुकाबला कर रहे हैं। इन दोनों पार्टियों के बीच कोई फर्क नहीं है।”
#DelhiElections2025 | Congress MP Jairam Ramesh says, “…BJP and AAP are two sides of the same coin. There is no difference between them. We are fighting the elections against AAP and BJP. AAP is the B team of the BJP. There is a collusion between AAP and BJP…Who started the… pic.twitter.com/RLoRqbW1eY
— ANI (@ANI) January 25, 2025
इस बयान से साफ है कि कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति में स्पष्ट रूप से बीजेपी और AAP के खिलाफ खड़ी है और इन दोनों को एक ही मानसिकता वाली पार्टियां मान रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के इस दौर में कांग्रेस का यह बयान राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है।