
नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन चुकी है, जिसमें रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बनी हैं। लेकिन सरकार बनने के बाद से ही महिला सम्मान निधि योजना को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है।
आतिशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
AAP की विधायक और पूर्व मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में उन्होंने महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने की योजना पर चर्चा करने के लिए समय मांगा है।
आतिशी ने चिट्ठी में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 जनवरी 2025 को द्वारका रैली में दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि बीजेपी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में यह योजना लागू की जाएगी। इसे उन्होंने “मोदी की गारंटी” बताया था।
महिला सम्मान निधि पर चर्चा की मांग
आतिशी ने पत्र में लिखा,
“20 फरवरी को नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, लेकिन महिलाओं को ₹2500 देने की योजना पर कोई फैसला नहीं हुआ। दिल्ली की लाखों महिलाओं ने मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया था, लेकिन अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। आम आदमी पार्टी का विधायक दल 23 फरवरी को इस मुद्दे पर आपसे मिलकर चर्चा करना चाहता है। हम आपसे निवेदन करते हैं कि हमें मिलने का समय दें ताकि इस योजना पर ठोस कदम उठाए जा सकें।”
बीजेपी सरकार पर AAP का हमला जारी
आतिशी लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेर रही हैं। उन्होंने एक्स (Twitter) पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि,
“चुनाव से पहले पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह देने की योजना लागू होगी। लेकिन पहली बैठक में इस पर कोई फैसला नहीं हुआ। यह दुखद है कि एक महिला मुख्यमंत्री ने महिलाओं से किया वादा पहले ही दिन तोड़ दिया।”
AAP का कहना है कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता से धोखा किया है और वह इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाती रहेगी। अब देखना होगा कि बीजेपी सरकार इस पर क्या फैसला लेती है।