
दिल्ली विधानसभा में आज AAP विधायक और विपक्ष की नेता आतिशी की पुलिस से तीखी बहस हो गई। मामला तब शुरू हुआ जब आतिशी को विधानसभा में प्रवेश से रोक दिया गया।
आतिशी ने पुलिस से पूछा – “ऑर्डर कहां है?”
आतिशी ने पुलिस से सवाल किया कि उन्हें अंदर जाने से क्यों रोका जा रहा है। पुलिस ने जवाब दिया कि स्पीकर के आदेश पर AAP विधायकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। इस पर आतिशी ने कागजात दिखाने की मांग करते हुए कहा,
“आप मुझे ऑर्डर दिखाइए, आप सिर्फ बोल रहे हैं, लेकिन लिखित आदेश कहां है?”
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 विधायक निलंबित होने के कारण कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। एलजी के भाषण के दौरान नारेबाजी करने पर AAP के 22 में से 21 विधायकों को निलंबित कर दिया गया। केवल अमानतुल्लाह खान उस समय सदन में मौजूद नहीं थे, इसलिए उन्हें निलंबन से छूट मिल गई।
#WATCH | Delhi Assembly LoP and AAP leader Atishi outside the Assembly premises; she alleges that Police are not letting AAP MLAs into Assembly premises on the order of the Speaker pic.twitter.com/XJnNIAbk91
— ANI (@ANI) February 27, 2025
अब इस मामले पर AAP विधायक संजीव झा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, “AAP विधायकों को विधानसभा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने हमें गेट पर रोक दिया है। यहां तक कि मुझे पार्किंग में जाने तक की इजाजत नहीं दी जा रही।”
दिल्ली पुलिस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि स्पीकर के कार्यालय से निर्देश मिले हैं। संजीव झा ने आरोप लगाया कि AAP पिछले 10 साल से स्पीकर पद पर है, लेकिन इससे पहले कभी ऐसा प्रतिबंध नहीं लगाया गया था।