नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ इस साल नए अंदाज में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को प्रेरित करने के लिए और भी व्यापक रूप में होगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी।
कौन-कौन होंगे शामिल?
इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ में छात्रों को मार्गदर्शन देने के लिए बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े नामचीन लोग शामिल होंगे। इनमें दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम, अवनी लेखरा, रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी और राधिका गुप्ता प्रमुख हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता
2018 में शुरू हुआ ‘परीक्षा पे चर्चा’ अब एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है। 2025 में इस कार्यक्रम के लिए 3.56 करोड़ लोगों ने पंजीकरण कराया, जो पिछले वर्ष (2.26 करोड़) की तुलना में 1.3 करोड़ अधिक है।
परीक्षा तनाव से उत्सव तक की यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल का मकसद परीक्षा के तनाव को कम करके इसे एक ‘उत्सव’ में बदलना है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री छात्रों से सीधे संवाद करते हैं और परीक्षा से जुड़े तनाव को दूर करने के टिप्स देते हैं।
जन आंदोलन बना ‘परीक्षा पे चर्चा’
इस कार्यक्रम की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि यह सिर्फ एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि जन आंदोलन बन चुका है। इसमें छात्र, शिक्षक और अभिभावक पूरे जोश के साथ भाग लेते हैं।
स्कूलों में विशेष गतिविधियां
‘परीक्षा पे चर्चा’ को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 12 जनवरी (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 25 जनवरी (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक स्कूल स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इस दौरान 1.42 करोड़ छात्रों, 12.81 लाख शिक्षकों और 2.94 लाख स्कूलों ने भाग लिया।
क्यों खास है परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम?
परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए यह एक अनूठी पहल है।
प्रधानमंत्री मोदी सीधे छात्रों से संवाद कर उनके सवालों का जवाब देते हैं।
इसमें विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल होते हैं, जो छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं।