
मुंबई के बाद, अहमदाबाद में भी दुनियाभर में मशहूर रॉक बैंड कोल्डप्ले का धमाकेदार कॉन्सर्ट हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में क्रिस मार्टिन और उनके साथी बैंड सदस्योंने शानदार परफॉर्मेंस दी। हालांकि, जब उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ गाने शुरू किए, तो दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुँच गया। जयकारों और तालियों की गूंज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा, और यह पल वाकई दिल को छूने वाला था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोल्डप्ले पर बयान
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोल्डप्ले के इस ऐतिहासिक कॉन्सर्ट का जिक्र किया। भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 में उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में आपने मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी। ये इस बात का प्रमाण है कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए जबरदस्त संभावनाएं हैं। दुनियाभर के बड़े कलाकार भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि राज्य और निजी क्षेत्र इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कौशल पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”
भारत में लाइव कॉन्सर्ट का बढ़ता चलन
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत में संगीत, डांस और स्टोरीटेलिंग की एक विशाल विरासत है और यहां कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया, “पिछले 10 वर्षों में लाइव इवेंट्स और कॉन्सर्ट्स का चलन काफी बढ़ा है। मैं राज्यों और निजी क्षेत्र से अनुरोध करता हूं कि वे कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे पर ध्यान दें, चाहे वह इवेंट मैनेजमेंट, कलाकारों को बढ़ावा देने, सुरक्षा, या अन्य व्यवस्थाएं हों।”
कोल्डप्ले का भारत में आना और उनका प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि भारत में लाइव संगीत इवेंट्स का बाजार तेजी से विकसित हो रहा है, और इससे कलाकारों और आयोजकों के लिए नई संभावनाएं खुल रही हैं।