
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन, ओडिशा से भाजपा की लोकसभा सांसद अपराजिता सारंगी ने कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी को एक बैग भेंट किया। यह बैग जूट का था, जिस पर ‘1984’ लिखा था और उस पर खून के छींटे भी थे.
सारंगी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “आजकल फैशनेबल बैग का चलन है, इसलिए मैंने प्रियंका गांधी को यह बैग दिया। प्रियंका ने इसे बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किया।”
1984 दंगों की याद दिलाई
अपराजिता सारंगी ने आगे कहा, “कांग्रेस के शासन में हुई ऐतिहासिक गलतियों को हमें याद दिलाना होगा। इस बैग के जरिए हम उन्हें यह बता रहे हैं कि वे संविधान और अंबेडकर विरोधी रहे हैं। प्रियंका गांधी ने इस बैग को मुस्कुराते हुए स्वीकार किया। हमारी कोशिश है कि इन ऐतिहासिक गलतियों की पुनरावृत्ति न हो।”
यह घटना न केवल एक राजनीतिक बयान है, बल्कि यह कांग्रेस के साथ भाजपा के बीच जारी बयानबाजी का हिस्सा भी बन गई है।
दिल्ली: भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को एक बैग दिया, जिस पर कथित तौर पर ‘1984’ लिखा हुआ था। #parliamentattack @priyankagandhi @RahulGandhi @INCIndia @BJP4Delhi @BJP4Delhi pic.twitter.com/Qrmg2KdUZx
— Aam Aadmi Patrika (@AamAadmiPatrika) December 20, 2024