नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ कांग्रेस ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल सरकार पर 382 करोड़ रुपये के नए स्वास्थ्य घोटाले का आरोप है। कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर विस्तार से जानकारी दी।
माकन ने कहा, “दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक पार्टी का गठन हुआ था, लेकिन अब वही पार्टी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। पहले, केजरीवाल और उनकी टीम कैग की रिपोर्टें लेकर कांग्रेस के खिलाफ खड़े होते थे, लेकिन आज वही रिपोर्ट उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर रही हैं।”
रिपोर्ट में स्वास्थ्य घोटाले का विवरण
माकन ने विशेष रूप से कैग की 14 रिपोर्ट्स का उल्लेख करते हुए कहा कि इनमें से एक रिपोर्ट 382 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य घोटाले की ओर इशारा करती है। उन्होंने बताया कि “कांग्रेस के कार्यकाल में दिल्ली में तीन अस्पतालों के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन केजरीवाल सरकार ने इस परियोजना में लगातार देरी की, जिससे निविदा का खर्च बढ़ता गया।”
कहाँ हुआ भ्रष्टाचार?
अजय माकन ने बुराड़ी के इंदिरा गांधी अस्पताल और मौलाना आजाद दंत अस्पताल के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी अस्पताल में सबसे ज्यादा 314 करोड़ रुपये का खर्च आया, जबकि इस निर्माण में समय पर कार्रवाई नहीं की गई।
कैग रिपोर्टों का विधानसभा में न रख्ड़ा
उन्होंने आगे कहा कि AAP सरकार कभी भी कैग रिपोर्टों को विधानसभा के पटल पर नहीं रखती, जिससे उनकी मंशा स्पष्ट होती है। माकन ने केजरीवाल को ‘फर्जीवाल’ करार देते हुए कहा, “चोर की दाढ़ी में तिनका होता है।”
कोरोना के दौरान खर्च न कर पाने का आरोप
इसके अलावा, माकन ने कोरोना के दौरान केंद्र सरकार से मिली राशि का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार को 635 करोड़ रुपये मिले, लेकिन 360 करोड़ रुपये खर्च नहीं किए गए, जबकि इस समय दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी के चलते परेशान थे।
उन्होंने कांग्रेस के चार अलग-अलग बजट में किए गए दावों का उल्लेख करते हुए कहा कि AAP ने कहा था कि वह 32,000 बेड के अस्पताल बनाएगी, लेकिन केवल 1,235 बेड के अस्पताल ही बनाए गए।
इस प्रकार, अजय माकन ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों के आरोप लगाते हुए कांग्रेस की दृढ़ता को स्पष्ट किया।