दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर विवाद तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। इस पर भाजपा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पुराने बयान का हवाला देते हुए पलटवार किया। भाजपा ने 10 साल पुरानी एक टिप्पणी को लेकर ‘AAP’ पर आरक्षण और दलित विरोधी होने का आरोप लगाया।
भा.ज.पा. का पलटवार
भा.ज.पा. के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी के 2014 के ट्वीट को साझा किया, जिसमें उन्होंने आरक्षण के खिलाफ अपनी राय दी थी। गुप्ता ने ट्वीट किया, “आम आदमी पार्टी हमेशा आरक्षण के खिलाफ रही है। आतिशी का यह बयान इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसमें उन्होंने आरक्षण का विरोध किया।” भाजपा ने इस बयान को दिखाते हुए ‘AAP’ पर दलितों और पिछड़ों के अधिकारों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।
आतिशी का 2014 का ट्वीट
यह बयान 4 अप्रैल 2014 का है, जब आतिशी एक्स (तब ट्विटर) पर #askatishiaap के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स के सवालों का जवाब दे रही थीं। एक यूजर ने उनसे पूछा था कि ‘नौकरी और उच्च शिक्षा में आरक्षण के बारे में आम आदमी पार्टी का क्या विचार है?’ जवाब में आतिशी ने कहा था, “जिन्हें आरक्षण का लाभ मिल चुका है, उनकी अगली पीढ़ी को कतार में सबसे पीछे रखा जाना चाहिए।”