सोनाहातू के राणाडीह गांव में डायन के आरोप में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं की हत्या कर दी. राइलू देवी और ढोली देवी का का शव रविवार शाम मारांगबुरू पहाड़ पर मिला था. तीसरी महिला आलोमनी देवी (60) का शव सोमवार सुबह 9 बजे सोनाहातू पुलिस ने पहाड़ पर झाड़ियों से बरामद किया.
आलोमनी देवी गांव में अकेली रहती थीं. इधर, घटना की जांच के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने बुंडू के डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. एसआईटी ने सोमवार से पूछताछ भी शुरू कर दी है. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि तीनों महिलाओं के शव मिल गए हैं.
- गाजियाबाद: शादी के 1 साल बाद भी नहीं हुई सुहागरात, पत्नी ने तलाक की अर्जी लगाई
- विजय माल्या का बड़ा दावा: कर्ज से ज्यादा राशि बैंकों ने वसूली, हाई कोर्ट में दी याचिका
- वीर पहाड़िया पर जोक मारना पड़ा कॉमेडियन को महंगा, फैन्स ने कर दी जमकर पिटाई
- रायपुर में 6 फरवरी से लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग, तमन्ना भाटिया और हार्डी संधू का लाइव परफॉर्मेंस
- RG Kar रेप-हत्या पीड़िता की मां की अपील – इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरें