
जयपुर. सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में अजीब मामला सामने आया है. प्रसूता को डिलीवरी के बाद लड़का सौंप दिया, लेकिन 3 दिन बाद अस्पताल प्रशासन ने कहा-लड़का वापस दो, आपके लड़की पैदा हुई थी. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है.
घाटगेट इलाके के लोहारों का खुर्रा की रहने वाली महिला रेशमा के परिजनों का कहना है कि 1 सितंबर को सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में डिलीवरी हुई थी. तब हमें लड़का होने की जानकारी दी गई और लड़का सुपुर्द भी कर दिया. प्रसूता का ऑपरेशन होने के कारण उसे अस्पताल में ही रखा गया और बच्चा भी प्रसूता के पास ही रहा.
जब बच्चे को उल्टियां हुई तो परिजन चिकित्सक के पास पहुंचे तो चिकित्सक ने कहा कि हमने गलती से आपको लड़का दे दिया था, आपके लड़की पैदा हुई थी. परिजनों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से हम लोगों को कागज दिए गए, उनमें भी लड़का ही बताया गया. सूचना मिलने के बाद लाल कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल लोगों को समझाइश का प्रयास जारी है. मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. थाना इंचार्ज ने बताया कि ऐसी घटना की सूचना मिली थी, लेकिन देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया.
- होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की टीम निकली शहर में पैदल मार्च करने
- चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, झाड़ी में लेटाकर भाग गया, अब गिरफ्तार
- होलिका दहन में स्त्री 2 की मूर्ति आकर्षण का केंद्र, देखें और कैसे-कैसे मूर्ति हुई है तैयार
- अनियंत्रित कार नहर में गिरी, हादसे में तीन लोगों की मौत
- अवैध संबंध के चलते उतारा मौत के घाट, जानें कैसा रहा घटनाक्रम