
लखनऊ. लखनऊ में धर्म छिपाकर युवती से शादी और फिर धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. पीड़िता एक योगा टीचर है. उसने 3 सितंबर को चिनहट कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2021 में उसकी मुलाकात फैजल अहमद से हुई थी. उस समय उसने अपना नाम अर्थव सिंह बताया था. उसने खुद को जिम ट्रेनर बताकर विनीत खंड के जिम में नौकरी दी थी.कुछ समय बाद शादी का प्रस्ताव उसके सामने रखा. बाद में उसे अपनी मां से भी मिलवाया था. आरोप है कि अर्थव ने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना ली.
पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने जानकीपुरम के आर्य समाज मंदिर में 15 मार्च 2022 को शादी कर ली. हालांकि पीड़िता को अपने घर नहीं ले गया और एक अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रहने लगा. अप्रैल 2022 में युवती को पता चला कि अर्थव मुस्लिम है और उसका नाम फैजल है. वह पहले से शादीशुदा है. उसका एक बच्चा भी है.
- दो जिले में होली के पहले बड़ी दुर्घटना, नौ लोगों की मौत
- IPL : दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान के नाम का एलान, अक्षर पटेल को मिली जिम्मेदारी
- आज का राशिफल ( 14 मार्च 2025) जानिए! आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
- होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की टीम निकली शहर में पैदल मार्च करने
- चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, झाड़ी में लेटाकर भाग गया, अब गिरफ्तार