रायपुर. तेलीबांधा के पीआरए ग्रुप के ऑफिस में फायरिंग के मामले में अब पंजाब के बदमाशों का भी लिंक सामने आया है. पुलिस ने शूटरों को पैसा भेजने वाले एक बदमाश को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी है. इससे पहले 6 और आरोपी पकड़े जा चुके हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाब से चमन को गिरफ्तार किया है. चमन के पास झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू के गैंग से करीब डेढ़ लाख रुपए आया था. इसमें कुछ रकम चमन ने शूटरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया था. चमन से पूछताछ में और भी कई लोगों के नाम आने की संभावना है. चमन को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया जा रहा है.
आरोपियों की बढ़ेगी संख्या
मामले में पुलिस शूटरों के सहयोग करने वाले झारखंड और हरियाणा के 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब पंजाब से चमन भी गिरफ्तार हो गया है. गैंग में और भी कई लोग हैं, जिनकी गिरफ्तारी की जाएगी. गैँगस्टर अमन को भी रायपुर लाने की कवायद चल रही है.
झारखंड, हरियाणा के बाद अब पंजाब के बदमाशों का भी कनेक्शन
पुलिस ने हरियाणा के सिरसा गैंग के अमनदीप बाल्मिकी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि पीआरए ग्रुप के मालिक राजेश अग्रवाल व अन्य से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन प्रोटेक्शन मनी के तौर पर करोड़ों रुपए की मांग कर रहे हैं. इससे इनकार करने पर दो शूटरों ने उनके ऑफिस में फायरिंग की थी. तेलीबांधा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.