भिलाई तीन में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में आरटीओ उप निरीक्षक की भतीजी सौम्या तिवारी (23) की जान चली गई। अज्ञात वाहन के चालक ने उसे कुचलकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
घटना की जानकारी
सौम्या तिवारी, जो भिलाई तीन स्थित बाजार चौक की निवासी और आरटीओ उप निरीक्षक प्रभा तिवारी की भतीजी थी, रोज सुबह अपनी मां के साथ जिम जाती थी। शनिवार को भी सौम्या जिम जाने के लिए निकली, लेकिन उसकी मां ने उसे जाने से मना किया। फिर सौम्या अकेले ही सुबह 5:30 बजे घर से जिम के लिए पैदल निकल पड़ी। वह भिलाई से रायपुर जाने वाले हाइवे के बगल स्थित सर्विस लेन से जा रही थी।
दुर्घटना का घटनाक्रम
जैसे ही सौम्या जनता स्कूल के पास मिडिल कट से सर्विस लेन की ओर बढ़ी, तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस लेन में उतर आया और उसे कुचल दिया। ट्रक चालक फिर से फोरलेन में वापस आया और तेज गति से रायपुर की दिशा में फरार हो गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और वाहन को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस का कदम
घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला स्थित मरचुरी भेजा। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना स्थल पर पाए गए टायर के निशान से यह संकेत मिलता है कि हादसा किसी ट्रक या अन्य भारी वाहन से हुआ है।
नौकरी
आरटीओ में पदस्थ एसआई प्रभा तिवारी ने बताया कि सौम्या ने एक दिन पहले ही एक निजी कंपनी में ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम से जुड़ी नौकरी शुरू की थी। वह सड़क सुरक्षा अभियान में लोगों को जागरूक करने का काम कर रही थी, लेकिन एक लापरवाह वाहन चालक की गलती ने उसकी जान ले ली।
परिजनों का दुख
सौम्या के परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही सुपेला अस्पताल में उनका बुरा हाल था। परिवार का कहना है कि 7 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी वाहन का पता नहीं लगा पाई है। वे इसे केवल दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या मानते हैं। परिवार का आरोप है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी चालक को पकड़ना चाहिए और यह पता लगाना चाहिए कि ट्रक चालक ने क्यों सड़क पर खड़ी सौम्या को अपनी चपेट में लिया और फिर फरार हो गया।