
अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से सटी झारखंड की सीमा पर बसे गोदरमाना गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। पटाखा दुकान में हुए विस्फोट और दम घुटने से दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
यह घटना होली के लिए पटाखों की तैयारी के बीच हुई, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। झारखंड और छत्तीसगढ़ की पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की, लेकिन पांचों की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतकों में बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे गोदरमाना मुख्य बाजार में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सामने किराना व्यवसायी कुश गुप्ता (45) ने अपनी दुकान के बाहर पटाखों की चौकी लगाई थी। होली पर्व को देखते हुए उन्होंने पर्याप्त मात्रा में पटाखे रखे थे। रोज की तरह ग्राहकों का आना-जाना शुरू हुआ।
दुकान में उनकी सहायिका सुशीला केरकेट्टा (18) मौजूद थी। इसी दौरान गांव के बंटी केसरी के दो बेटे, नमन केसरी (9) और भोला केसरी (7), पटाखे खरीदने पहुंचे। वहीं, भंडरिया गांव के अजीत केसरी (32) किराना सामान लेने दुकान में थे। अचानक बाहर रखे पटाखों में धूप से गर्म होकर एक पटाखा फट गया, जिसने पूरी चौकी को आग की चपेट में ले लिया।
विस्फोट की तेज आवाज से बाजार में हड़कंप मच गया। कुश गुप्ता भागकर अपनी किराना दुकान में घुसे, उनके पीछे सुशीला, नमन, भोला और अजीत भी अंदर चले गए। कुश ने शटर गिरा दिया, लेकिन बाहर से उठने वाला धुआं और गैस दुकान में घुस गया। अंदर रखे कुछ पटाखों के फटने से स्थिति और बिगड़ गई।