
रायपुर । पश्चिम विधानसभा रायपुर में एनजीओ द्वारा निःशुल्क चुल्हा एवं एलईडी बल्ब वितरण पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा था, जिसमें मुफ्त चुल्हा एवं एलईडी बल्ब वितरण के समय जबरदस्ती राजेश मूणत द्वारा विरोध करने पर राजेश मूणत के खिलाफ पश्चिम विधानसभा के सभी वार्डों में लाभार्थीयों ने आक्रोश में आकर धरना प्रदर्शन किया। इसकी शुरूआत पूरे पश्चिम विधानसभा के ब्रह्मदाई पारा, खमतराई, श्रीनगर बस्ती, नहर पारा शिव नगर, अम्बेडकर नगर, बड़ा अशोक नगर, हनुमान धारा चौक, छोटा अशोक नगर, हीरापुर बाजार, सतनामी पारा, कुकरी तालाब, मिनी माता चौक में, वार्ड क्र.69 के जोरा पारा रायपुरा, वार्ड क्र.22 के डूमर तलाब गौठान, वार्ड क्र.21 के भाठापारा टाटीबंध, वार्ड क्र.23 के मोतीलाल नेहरू नगर, वार्ड क्र.41 के डी.डी. नगर, बंजारी नगर एवं वार्ड क्र.70 के बीएसयूपी कॉलोनी सरोना व इसी दौरान राधाकृष्ण मंदिर रामकुंड, गीता नगर, शिव मंदिर गोकुल नगर, बुद्ध चौक रामनगर, मंगल बाजार बस्ती, डंगनिया चौक, बम्लेश्वरी मंदिर इन सभी स्थानों में आम नागरिकों ने कहा कि मुफ्त में मिल रही योजनाओं का बेवजह राजेश मूणत विरोध कर रहे हैं ।
जबकि 15 साल मंत्री रहने के बाद भी पश्चिम विधानसभा में हम निम्न वर्ग एवं गरीब वर्ग के लोगों को ऐसी किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाया गया। अगर मुफ्त में मिल रही योजनाओं का राजेश मूणत विरोध करना बंद नहीं किये तो आने वाले दिनों में जनता के आक्रोश का उन्हें सामना करना पड़ेगा। धनसींग यादव, आशीष देवांगन, प्रतिमा साहू, चमेली बाई यादव, लेखराम साहू, सुदामा चरण साहू, चन्द्रिका नाग, सोनी बाघ, ईश्वरी निषाद, कुलदीप डहरिया, सोमनाथ, त्रिलोकचंद सहित हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन में आम जन मानस शामिल हुए।