
दिल्ली। मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के जीरो प्वाइंट पर मंगलवार रात सीमेंट की पाइप से भरे ट्रक की टक्कर के बाद कार लाॅक होने से चारों दोस्त एक घंटे तक तड़पते रहे। पुलिस और आसपास के लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद खिड़की तोड़कर सभी को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवतियों सिमरन (18) और शिवानी (25) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवकों का इलाज शुरू किया।
हरियाणा के रोहतक जिले के सदर थाना क्षेत्र के टिटौली निवासी राहुल कुंडू अपने साथी रोहतक के ही गहू अकबरपुर थाना क्षेत्र के मोखला निवासी संजू, आईएमटी थाना क्षेत्र के कंसाला निवासी शिवानी और शिवाजी कॉलोनी निवासी सिमरन के साथ नैनीताल और बाबा नीब करौरी गया था। मंगलवार की रात सभी लोग कार से रोहतक लौट रहे थे। मूंढापांडे क्षेत्र में कार जीरो प्वाइंट से हाईवे पर चढ़ी, तभी दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में फंस गई। ट्रक चालक कार को 50 मीटर तक घसीटते हुए लेकर चला गया। इसके बाद कार निर्यात फर्म की दीवार से टकरा गई और कार में आग लग गई थी। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला था। आसपास के लोग माैके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। इस हादसे के बाद कार लाॅक होने से चारों दोस्त अंदर ही फंस गए।