
छत्तीसगढ़: नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना किस्टाराम से जिला बल, डीआरजी, 208 वाहिनी कोबरा, 212, 217, वाहिनी सीआरपीएफ की सयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम पालोड़ी व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान पालोड़ी के पास 2 महिला सहित कुल 9 नक्सलियों सुखराम उर्फ माड़वी आयता पिता स्व. जोगा 8 लाख के ईनामी साकिन बुर्कलंका थाना किस्टाराम, कलमु देवे पिता स्व. सुकड़ा निवासी पुट्टेपाड़, थाना किस्टाराम, सोड़ी आयता पिता स्व. जोगा साकिन टेटेमडग़ू थाना किस्टाराम, कलमु गंगी पिता स्व. जोगा निवासी टेटेमडग़ू पेसेलपाड़ थाना किस्टाराम, कवासी लिंगा पिता भीमा निवासी पेसेलपाड़ टेटेमडग़ू थाना किस्टाराम, मड़कम पोज्जा पिता जोगा निवासी टेटेमडगू दोरागुड़ेम पारा थाना किस्टाराम, मड़कम भीमा पिता स्व. मुडा निवासी टेटेमडग़ू दोरागुड़ेम पारा थाना किस्टाराम, रव्वा जोगा पिता देवा निवासी दोरागुड़ेम टेटेमडग़ू थाना किस्टाराम तथा वंजाम माड़ा पिता नंगा निवासी टेटेमडग़ू पेसेलपाड़ थाना किस्टाराम जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया।
सभी नक्सल आरोपियों को थाना लाकर नक्सल रिकार्ड की जांच करने पर सभी नक्सलियों के विरूद्ध थाना किस्टाराम में पूर्व से अपराध क्रमांक 06/2023 धारा 307 भादवि. 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 07/2023 धारा 307 भादवि. 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज है। उपरोक्त प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही करते हुए सभी 9 नक्सलियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।