रायपुर. प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को बादल छाए रहे. इससे लोगों को तेज धूप से राहत मिली, लेकिन उमस ने खूब परेशान किया. धूप नहीं निकलने से दिन का पारा दो से तीन डिग्री तक गिर गया. रायपुर में तापमान में 39 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. आगामी 03 दिनों में प्रदेश के मध्य व दक्षिण भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरा सकता है, उत्तरी भाग में आगामी 24 घंटों तक कोई विशेष परिवर्तन नहीं व उसके बाद 2-3 डिग्री तक की गिरावट की स्थिति बन सकती है. प्रदेश में सोमवार के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है. 17 जून से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की सभावना है. 18 जून से दक्षिण छत्तीसगढ के कुछ और भाग में मानसून सक्रिय होने की संभावना है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री पेण्ड्रारोड में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया.
तापमान पर नजर
जिला अधिकतम न्यूनतम
रायपुर 39.3 28.2
बिलासपुर 30.8 24.8
पेण्ड्रारोड 40.2 25.0
अंबिकापुर 32.6 24.7
जगदलपुर 35.2 23.6
दुर्ग 38.8 25.2
राजनांदगांव 39.0 28.0
बारिश की संभावना
रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. तोकापाल, अंबिकापुर में 20, कोटा, अकलतरा, बिल्हा, बिलासपुर, पथरिया, भाटापारा, पौड़ी उपरोड़ा, तखतपुर में 10 एमएम वर्षा हुई. सोमवार को भी बस्तर में यलो अलर्ट जारी किया है. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है.
दो दिनों में सिस्टम तगड़ा बनने के आसार
दक्षिण पश्चिम मानसून अभी प्रदेश के बार्डर चंद्रपुर, बीजापुर, सुकमा, मलखानगिरी है. बीते तीन दिन से बस्तर के कुछ इलाकों में मानसूनी हवाएं आने के बाद भी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ. अब अगले दो दिन में सिस्टम तगड़ा बनने की संभावना है. मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. अगले चार-पांच दिनों में प्रदेश और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंच सकता है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका बिहार से मेघालय तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है. सोमवार को कुछ स्थानों पर स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.