छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कुख्यात ठग शिवा साहू को आखिरकार सरसिंवा पुलिस ने पकड़ लिया है. पिछले तीन महीनों से शिवा पुलिस से छिपने की कोशिश कर रहा था. शिवा साहू के अलावा उसके साथी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, और भागवत साहू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन सभी आरोपियों को रायपुर और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है. शिवा साहू पर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी का आरोप है.
रायकोना का किंग कहे जाने वाले शिवा साहू का नाम एक समय छत्तीसगढ़ में बहुत चर्चित था. उसकी लोकप्रियता का आलम ऐसा था कि लोग उसके पीछे भागते थे. हैरान करने वाली बात यह है कि शिवा ने यह नाम और शोहरत सिर्फ एक साल में हासिल की थी. शिवा मूल रूप से बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के रायकोना का निवासी है.
शिवा के पिता बढ़ई का काम करते थे, और शिवा ने कुछ समय तक अपने पिता के साथ काम किया था. अचानक उसकी जिंदगी में दौलत की बारिश होने लगी, जिससे लोग हैरान थे. शिवा के पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियां, जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली थीं. उसकी इस चकाचौंध को देखकर लोग उसे अपना आदर्श मानने लगे थे. लेकिन उसकी असली सच्चाई तब सामने आई जब उसके खिलाफ थाने में एक शिकायत दर्ज की गई.
कुछ लोगों ने छत्तीसगढ़ के सरसिंवा थाने में शिकायत की थी कि शिवा ने पैसे दोगुना करने के नाम पर ठगी की है. शिकायतकर्ताओं का कहना था कि शिवा ने उन्हें 30 फीसदी ब्याज का वादा किया था और कहा था कि आठ महीनों में उनके पैसे दोगुने हो जाएंगे. उसने चार लोगों से 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी की थी. इसके बाद पुलिस ने शिवा को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और वे नारेबाजी करते हुए शिवा को अपने साथ ले गए थे.
पूछताछ के बाद शिवा गांव से गायब हो गया था. लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने शिवा और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उस वक्त कुछ लोग गिरफ्तार हुए थे जबकि कुछ फरार हो गए थे. बताया जाता है कि शिवा गाड़ियों के काफिले के साथ चलता था और सोशल मीडिया पर भी अपनी गाड़ियों की तस्वीरें शेयर करता था. इतना ही नहीं, वह अपने दोस्तों को भी लग्जरी गाड़ियां गिफ्ट करता था.