रायपुर की एक प्रमुख होटल में रेव पार्टी होने की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पार्टी के दौरान हंगामा होता हुआ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रायपुर के होटल ललित महल का है, जहां पार्टी शुरू होते ही विवाद खड़ा हो गया और उसे बंद करना पड़ा।
बजरंग दल के सदस्यों ने पार्टी रुकवाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल ललित महल के गार्डन में पार्टी चल रही थी, जहां लाल रोशनी में युवक-युवतियां जश्न मना रहे थे। तभी कुछ लोग वहां पहुंचते हैं और हंगामा करना शुरू कर देते हैं। ये लोग खुद को बजरंग दल के सदस्य बता रहे थे।
इनके हंगामे की वजह से पार्टी बंद कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हंगामा देर रात तक जारी रहा, जिससे पार्टी पूरी नहीं हो पाई। हालांकि, पुलिस में किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
रेव पार्टी क्या होती है?
सोशल मीडिया के अनुसार, रेव पार्टी एक ऐसी पार्टी होती है जिसमें शराब, ड्रग्स, संगीत, नाच-गाना और कभी-कभी सेक्स शामिल होता है। ये पार्टियां आमतौर पर बहुत ही गोपनीय तरीके से आयोजित की जाती हैं और केवल खास लोग ही इनमें शामिल होते हैं। नशीले पदार्थों के विक्रेताओं के लिए ये पार्टियां अच्छा बाजार साबित होती हैं।