![Rajnandgaon news: बेटे ने ही कर डाली माँ की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार... 1 Rajnandgaon news](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2024/06/3798159-untitled-30-copy.webp?resize=780%2C470&ssl=1)
Rajnandgaon news: राजनांदगांव मोहला-मानपुर जिले के औंधी क्षेत्र के अलकन्हार में एक महिला की हत्या मामले में पुलिस ने गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके बेटे को ही गिरफ्तार किया है। छोटी सी बात पर ही बेटे ने इस खूंखार घटना को अंजाम दे दिया…
पुलिस के अनुसार अलकन्हार निवासी 60 वर्षीय सनियो लकड़ा अपने बेटे गणेश्वर लकड़ा के साथ खेत में काम करने गई हुई थी। महिला खेत के काम में लगी हुई थी, लेकिन उसका बेटा काम नही करते हुए उससे जी चुरा रहा था। इस बात से महिला ने नाराजगी जताते हुए अपने बेटे को काम नहीं करने पर डांट लगा दी। जिससे तमतमाए हुए बेटे ने खेत में ही मां को कुल्हाड़ी से वार करते हुए मौत की नींद सुला दी और जंगल की ओर भाग निकला और एक बाड़ी में छिपा रहा।
Rajnandgaon news: हत्या की इस परिस्थिति को भांपकर पुलिस ने बेटे को आरोपी मानते हुए उसकी तलाशी शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को हत्या की असल वजह बताते हुए आरोपी ने बताया कि मां के द्वारा काम नहीं करने के लिए डांट लगाने की वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
बताया गया है कि खेत में बेटे को आराम करता देख मां काफी नाराज हो गई। वहीं कुछ बैल भू खेत में घुस आए थे, जिसको भगाने के लिए भी मां ने अपने बेटे को कहा। लगातार काम बताने के कारण से गुस्से में भड़कते हुए आरोपी ने हत्या कर दी