
राजिम कुंभ में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा के भजन सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। पूरा माहौल शिव भक्ति में डूबा नजर आया, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था और गहरी हो गई।
भव्य समापन समारोह आज
राजिम कुंभ कल्प का समापन समारोह आज संपन्न होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। इस अवसर पर साधु-संतों की शाही शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। वहीं, कुलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में राज्य के कई मंत्री और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा
कृषि मंत्री राम विचार नेताम
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल
वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप
वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
वित्त मंत्री ओपी चौधरी
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा
भजन गायिका स्वाति मिश्रा के भजनों पर मंत्रमुग्ध हुआ राजिम कुंभ कल्प ।#राजिम_कुंभ_कल्प_2025 #राजिमकुंभकल्प #राजिम_कुंभ_कल्प_मेला_2025 #राजिम #rajim #rajimkumbhkalp2025 #RajimKumbhKalp #RajimKumbh pic.twitter.com/d4SjH9QlKx
— Gariyaband (@GariyabandDist) February 26, 2025
शिव भक्ति में डूबा राजिम कुंभ
राजिम कुंभ में भक्ति, श्रद्धा और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। स्वाति मिश्रा के भजनों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। महाशिवरात्रि के इस अवसर पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं का विशाल समागम इसे और खास बना रहा है।