
कोरबा. ताजिया निर्माण स्थल पर युवकों के एक समूह ने एक लड़के को धक्का दे दिया. लड़का अंगार में पीठ के बल गिरा. जोर-जोर से चिल्लाने लगा. जब तक उसे उठाया गया तब तक पीठ पर फोड़े पड़ गए थे. लड़के को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
घटना मंगलवार रात करतला थानांतर्गत ग्राम नोनबिर्रा की बताई जा रही है. मोहर्रम पर जुलूस के लिए ताजिया बनाया जा रहा था. उस दौरान गांव के युवक बड़ी संया में मौजूद थे. बगल में ही अलावा जलाया गया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर लड़कों के बीच आपस में तू-तू-मैं-मैं हुआ और एक लड़के को कुछ लड़कों ने धक्का दे दिया. वह अंगार में गिरा, उसका पीठ झुलस गया. घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है. घायल का नाम श्रवण बताया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने श्रवण को अंगार में धक्का देने वाले लड़कों पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूएसबी चौहान ने बताया है कि इस मामले में पुलिस ने आठ नाबालिग लड़कों को पूछताछ में हिरासत में लिया है. उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है. पकडे़ गए सभी लड़कों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. विभाग की ओर से बताया गया है कि ग्राम नोनबिर्रा में स्थिति सामान्य है.