
न्यूज़ डेस्क : आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव है जिस पर मतदान जारी हैं। सुबह से ही मतदान करने के लिए लोग आ रहे हैं।इसी बीच दूसरे चरण के लिए बड़े नेताओं की चुनावी सभाएं भी लगातार कतार में हैं। इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वे यहां एक आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित सीएम भूपेश बघेल पर जमकर आरोपो की बारिश की।जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार। इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है।
यहां का मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टे का हब बन गया थै। इस दौरान पीएम ने तंज कसते हए कहा कि “30 टके कक्का, खुले आम सट्टा” इन्होंने जो घोटाला किया है जिसके चलते आज सीएम के करीबी जेल में बंद है। इनके उपर पड़े छापों में सबूत के साथ कोरोडों रूपए के ढेर मिल रहे है। ये सब किसके इशारे पर हुए। कमल के निशान पर बटन दबाकर इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें। सब लोग कहते हैं कि 30 टके कक्का और खुलेआम सट्टा। यहां के सीएम के करीबी जेल में बंद हैं। 30 टका काका यहां खुलेआम सट्टा चला रहे थे। उसका मालिक खुद कह रहा है कि हम मुख्यमंत्री को रुपए दे थे।
छत्तीसगढ़ में आज हो रहे पहले चरण के चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने सभी वोटर्स से बिना डरे और बिना हिचके मतदान जरूर करने की अपील की, उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है, सभी लोग वोट जरूर डालें. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ बीजेपी का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार. आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए।