2 साल के इंतजार के बाद राजधानी रायपुर में आज से सिटी बस दौड़ेगी. कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन से सिटी बस का संचालन नहीं किया जा रहा था. नवरात्र के मौके पर सिटी बस का फिर से संचालन शुरू हो रहा है. नगर निगम ने इस मौके पर एक बड़ा फैसला लेते हुए शारदीय नवरात्र के पहले दिन सिटी बस में यात्रा करने वाली महिलाओं से किसी भी प्रकार का यात्रा भाड़ा नहीं लिया जाएगा. महिलाएं किसी भी स्थान पर सिटी बस का मुफ्त लाभ ले सकेगी.
नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया “पिछले 2 सालों से सिटी बस का संचालन नहीं हो रहा था. ऐसे में आम नागरिकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया लिया जा रहा था लेकिन अब यात्रियों की सुविधा के लिए पहले फेज में 15 बसों का संचालन किया जाएगा. सोमवार से छह अलग अलग इलाकों से सिटी बसें संचालित होगी. माता कौशल्या धाम के लिए भी अब सिटी बस की सुविधा शुरू होगी.”
महापौर ने बताया कि “सोमवार से नवरात्रि शुरू हो रही है. नवरात्र का पहला दिन है. जगह जगह दुर्गा माता की प्रतिमाएं स्थापित होंगी. नवरात्र को देखते हुए हमने निर्णय लिया है शारदीय नवरात्र के पहले दिन महिलाओं के लिए सिटी बस पूरी तरह से फ्री रहेगी. सिटी बस में महिलाएं कहीं भी आएंगी जाएंगी तो उनसे एक रुपए भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.”
बसों का रूट और नंबर
रायपुर रेलवे स्टेशन से भान्सोज- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर हसौद, RITEE कॉलेज, नवागांव, गोढ़ी- 3508, 3509
रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरासी खेड़ी मंदिर हसौद, कुरूद, बहनाकाड़ी, चंदखुरी- 3528, 3530, 3531, 3539
रेलवे स्टेशन से उरला- 3525, 3526, 3533
राज टॉकीज से खेरखूंट – फाफाडीह, भनपुरी चौक, रावणभाटा, धनेली सिलतरा, चरोदा, धरसीवा, पंढरभट्टा. 3549, 3554, 3557
एयरपोर्ट से दुर्ग- पचपेड़ी नाका, भाटागांव, टाटीबंध, कुम्हारी, भिलाई 3, पावर हाउस- 180, 181, 182, 183, 184, 185
रेलवे स्टेशन से खरोरा- फाफाडीह, पंडरी, सड्डू, विधानसभा, सारागांव, एमिटी- 3511, 3512, 3513, 3514, 3556, 0320, 0329
रेलवे स्टेशन से सिलयारी- 3518, 3520
रेलवे स्टेशन से भाटा गांव- 3550, 3548