
सूरजपुर/जशपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती पर छत्तीसगढ़ को करोड़ों की सौगात दी है। उन्होंने सूरजपुर जिले के भटगांव नगर पंचायत के लिए जल प्रदाय योजना की आधारशिला रखी। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था।
पीएम मोदी ने अमृत मिशन के तहत 13 राज्यों में स्वीकृत जल प्रदाय योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
जशपुर में एकलव्य विद्यालयों की शुरुआत
इसके अलावा, झारखंड के हजारीबाग से जशपुर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। पीएम मोदी ने ग्राम ढुढरूडांड़, विकासखंड कांसाबेल और फरसाबहार में भी एकलव्य विद्यालयों का भूमिपूजन किया।
करोड़ों की सौगात
भटगांव में जल प्रदाय योजना:
प्रधानमंत्री मोदी ने सूरजपुर को 56 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से जल प्रदाय योजना की स्वीकृति दी है। इस योजना के तहत महान नदी के गोंदा एनीकट में इंटेकवेल का निर्माण होगा, जिससे भटगांव को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
वर्तमान में, भटगांव में प्रति व्यक्ति 49 लीटर जल प्रतिदिन उपलब्ध है। नई योजना के बाद, यह बढ़कर 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन हो जाएगा।
आदिवासी बच्चों के लिए शिक्षा:
पीएम मोदी ने आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए 40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का वर्चुअली लोकार्पण किया है, जिसकी लागत 1726.2 करोड़ रुपये है।