
रायपुर. संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा लगातार पश्चिम विधानसभा के अन्तर्गत मन्दिरों, समूहों, समितियों की मांगों के अनुरूप साउण्ड सिस्टम दिये जा रहे है.
इसी क्रम में ए.पी.जे अब्दुल कलाम वार्ड क्र.19 में संचालित श्री श्री महागणेश उत्सव समिति, विकास नगर, विनायक चौक गुढियारी रायपुर को साउण्ड सिस्टम भेंट किया गया.
श्री श्री महागणेश उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा विधायक महोदय के समक्ष साउण्ड सिस्टम की मांग रखी गई थी, अतएव विधायक विकास उपाध्याय ने संस्था के सदस्यो को साउण्ड सिस्टम भेंट करने हेतु कार्यालयीन प्रतिनिधियों को आदेशित किया. जिस पर विधायक विकास उपाध्याय की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों द्वारा साउण्ड सिस्टम भेंट किया गया.
इस दौरान श्री श्री महागणेश उत्सव समिति के संरक्षक वारेन साहू, अध्यक्ष शुभम लांजेवार, उपाध्यक्ष नवीन वर्मा एवं सदस्य श्याम मिश्रा, तेजस्व वैद्य, सौरभ साहू सहित पार्षद श्रीमती मंजू वारेन साहू उपस्थित रहे.
- रायपुर में देर रात को चेकिंग में मिले करोड़ों, पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां
- आज का राशिफल( 12 मार्च 2025) जानिए! आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
- केजरीवाल को बढ़ी मुश्किलें, अब कोर्ट ने जुर्म दर्ज करने दिया आदेश
- एनकाउंटर : छैमार गैंग के सरगना असद मुठभेड़ में ढेर, दो गोली शरीर से आर-पार
- रानू, सौम्या, सूर्यकांत की जेल में मनेगी होली, 19 तक रिमांड में