रायपुर, छत्तीसगढ़: शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड 90 लीग का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 17 फरवरी तक चलेगा, और इसमें 6 टीमों के 60 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के पहले दिन, छत्तीसगढ़ और दिल्ली की टीमें अभ्यास करेंगी।
ओपनिंग सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस
लीग की ओपनिंग सेरेमनी में दर्शकों को IPL की तर्ज पर एक भव्य शो देखने को मिलेगा। इस दौरान तमन्ना भाटिया, आयुष्मान खुराना, हार्डी संधू, हुमा कुरैशी, और अन्य बॉलीवुड और छालीवुड सितारे परफॉर्म करेंगे।
पिच और स्टेडियम की तैयारी
लीजेंड 90 लीग के लिए स्टेडियम में पिच तैयार की जा रही है, और लंबी घास को मशीन से काटा जा रहा है। स्टेडियम के चारों ओर लाइट सिस्टम लगाया जा रहा है, और नई सीटें भी लगाई गई हैं। टूर्नामेंट से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि दर्शकों और खिलाड़ियों को बेहतर अनुभव मिले।
मैच का Format: 15 ओवर का रोमांच
लीग में 15 ओवर यानी 90 बॉल के मैच होंगे। अधिकांश दिनों में डबल-हेडर मैच होंगे, जहां पहला मैच शाम 4 बजे से 7 बजे तक और दूसरा मैच 7 बजे से 10 बजे तक होगा। इस नए क्रिकेट फॉर्मेट से दर्शकों को रोमांच का एहसास होगा। प्रत्येक टीम 6 मैच खेलेगी, और टूर्नामेंट 17 फरवरी को ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त होगा।
ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग
ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है, और स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध होंगे। टिकट की कीमतें 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक हैं। लोअर सीट का टिकट 250 रुपए में मिलेगा, जबकि गोल्ड और प्लेटिनम टिकट की कीमतें क्रमशः 750 रुपए और 1000 रुपए हैं।
खाने-पीने की व्यवस्था
इस बार खाने की सुविधा स्टेडियम में नहीं होगी, और दर्शकों को पानी साथ में लेकर आना होगा।