
नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में कार्तिक और कियारा की जोड़ी दिल लूटने वाली है। बता दे की कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ‘भूल भुलैया 2’ के बाद फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से दर्शकों का दिल जीतने आ रही है।गौरतलब है कि फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर से पहले फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है।
ट्रेलर में दिखा कुछ अलग :
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में सिंगल कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी से फ्लर्ट करते हैं। वहीं अगले सीन में वो एक ऐसे लड़के के रूप में दिखाई देते हैं। जो अपने घर का सारा काम झाडू, पोछा सब करता है। लेकिन शादी के लिए उसे लड़की नहीं मिल रही है. ट्रेलर में कॉमेडी सीन भी दिखाई देते हैं। जिससे पता चलता है कि फिल्म दर्शकों को काफी गुदगुदाने वाली है । वहीं चौथे हॉफ में एक्शन नजर आ रहा है। कुल मिलाकर फिल्म मनोरंजन से भरपूर होने वाली है ।
इस दिन होगी रिलीज़ :
फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। इस फिल्म में दूसरी बार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पर्दे पर एक-साथ दिखाई देने वाले हैं । फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है ।