
भिलाई. शिवम हत्याकांड मामले में जमानत पर रिहा नाबालिग मोहल्ले में अनर्गल बातें कर मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों को चिढ़ाने लगा. शिवम के रिश्तेदारों से रहा नहीं गया और उन्होंने उसे रिवाल्वर लेकर दौड़ाया. नाबालिग अपनी जान बचाकर भागा, लेकिन इस घटना से मोहल्ले में दहशत फैल गया. सूचना पर पुलिस तत्तकाल सक्रिय हुई और आरोपी करण साव और संतोष साव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 राउंडर रिवाल्वर जब्त किया है.
छावनी सीएसपी हरीष पटले ने बताया कि घटना शुक्रवार को सुबह करीब 9.30 बजे की है. शिवम हत्याकांड में शामिल 17 वर्षीय नाबालिग जमानत पर छूटकर घर आया है. उसी के मोहल्ले में शिवम के परिजन भी रहते है. नाबालिग मोहल्ले में चिढ़ाने जैसी अनर्गल बाते करने लगा. शिवम के परिजन और रिश्तेदार उसकी बातों से आक्रोशित थे. शिवम का चचेरा भाई करण साव और चाचा संतोष साव ने उसे डराने की योजना बनाई, ताकि वह उसके घर के आस पास दिखाई न दें. इसी बीच पता चला कि नाबालिग हत्या में शामिल सुमित चौहान की बड़ी मां के घर आया है. तब करण ने रिवाल्वर रखा और संतोष ने धारदार हथियार. दोनों सुमित के बड़ी मां के घर गए, लेकिन नाबालिग वहां नहीं मिला.
महिलाओं ने कहापुलिस का मूवमेंट कमजोर
रिवाल्वर लेकर दौड़ाने की घटना पूरे क्षेत्र में आग तरह फैल गई. थाना पहुंची मोहल्ले की महिलाओं कहा कि इस क्षेत्र में अक्सर घटनाएं हो रही है. इसके बावजूद पुलिस का मुवमेंट नहीं है. पेट्रोलिंग नजर नहीं आती. नाबालिग सप्लातह भर पहले जमानत पर छूटा है.