
न्यूज़ डेस्क : गणपति उत्सव के लिए सभी उत्साहित रहते हैं और खासकर बप्पा की मूर्ति स्थापना का सभी को इंतजार रहता है। देशभर में आज से इस उत्सव की शुरुवात हो चुकी है। लेकिन मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए. अब बप्पा की मूर्ति स्थापना के लिए कुछ ही समय बाकी है. अगर आप बप्पा की मूर्ति स्थापना करने वाले हैं तो 11 बजकर 18 मिनट से दोपहर 01 बजकर 34 मिनट के बीच मूर्ति स्थापना कर सकते हैं। क्योंकि 01:34 तक स्वाति नक्षत्र रहेगा।
भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना 10 दिनों तक की जाती है और प्रतिदिन उनकी पूजा भी की जाती है. पूजा के लिए सबसे पहले श्री गणेश का आवाहन करते हुए ‘ऊं गन गणपतए नमः’ मंत्र का उच्चारण करें और गणेशजी की प्रतिमा पर जल छड़कें. इसके बाद भगवान को हल्दी, चंदन , गुलाल सिंदूर ,मौली ,दूर्वा ,जनेऊ , मिठाई ,मोदक ,फल , माला, और फूल सभी चीजें एक-एक कर भगवान को अर्पित करें. भगवान का सभी चीजें अर्पित करने के बाद धूप, दीप के साथ आरती करें और पूजा में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित करें।
घर के मुख्य दरवाजे भगवान गणेश जी की मूर्ति लगाएं तो ये जरूर ध्यान रहे कि दक्षिण की तरफ जो उनकी सूंड जाती है वहीं पर मूर्ति लगाएं. अगर घर के अंदर चौखट पर लगाते हैं तो बाएं दिशा की तरफ जो सूंड जाती है उस तरफ प्रतिमा को लगाएं। घर के दक्षिण दिशा में भूलकर भी गणपति भगवान की मूर्ति नहीं स्थापित करनी चाहिए. इसके अलाव शौचालय, डस्टबिन, स्टोर रूम, सीढ़ियों के नीचे की जगहों पर भी गणपति की मूर्ति स्थापित न करें।