रायगढ़. जिले में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती में चढ़ावा का खेल चल रहा है. जनदर्शन में एक शिक्षक द्वारा की गई शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले में धरमजयगढ़ के प्राचार्य से लेकर विभाग के कर्मचारियों तक की मिली भगत का आरोप लगाया है.
आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की सेवा अवधी बढ़ाने को लेकर चढ़ावा का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले सत्र में मिली शिकायत पर कुछ लोगों पर कार्रवाई होने के बाद इस बार फिर से वहीं खेल शुरू हो गया है. एकलव्य आदर्श आवासी विद्यालय सिसरिंगा धरमजयगढ़ में पिछले शिक्षण सत्र में समाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले टीजीटी लोकेश्वर साहू ने कलेक्टर को जनदर्शन में शिकायत कर बताया है कि वह 2022-23 व 2023-24 दोनाें ही शिक्षण सत्र में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया है. 2023-24 में परफार्मेंस के आधार पर फिर से विभाग ने मौका दिया था. इस बार जब वह अपैल 2023 में विद्यालय में अध्यापन कार्य के लिए पहुंचा तो उसे मौखिक रूप से अध्यापन कराने के लिए मना कर दिया गया.
साथ ही जिला कार्यालय से मना करना बताया गया. जिस पर संबंधित शिक्षक ने जिला कार्यालय में शाखा प्रभारी अर्चना महाले सहायक ग्रेड-3 व ममता सारथी सहायक लेखा अधिकारी के पास पहुंचा तो वहां भी चढ़ावा की बात सामने आई. संबंधित शिक्षक को यह भी बताया गया है कि सेवा वृद्वि के लिए तय की गई चढ़ावा की राशि न मिलने के कारण उसे मना किया जा रहा है.