![छत्तीसगढ़ के किसानों को पंप कनेक्शन का इंतेजार, क्रेडा व बिजली विभाग में जमा हुए एक हजार आवेदन 1 aamaadmi.in](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2024/06/17-4.jpg?resize=400%2C300&ssl=1)
महासमुंद. जिले के एक हजार से अधिक किसानों को आवेदन करने के बाद अब तक कृषि पंप कनेक्शन नहीं मिला है. बताया जाता है कि बिजली और क्रेडा विभाग अब तक लक्ष्य नहीं मिलने से पंप कनेक्शन का वितरण नहीं किया जा रहा है.
क्रेडा विभाग को सौर सुजला योजना के तहत किसानों को कृषि पंप कनेक्शन देने के लिए लक्ष्य आने का इंतजार है. जिले में लगभग 514 आवेदन सोलर पंप कनेक्शन लेने के लिए अब तक आ चुके हैं. सौर सुजला योजना के तहत प्रतिवर्ष कृषि पंप कनेक्शन किसानों को दिए जाते हैं. पिछले वर्ष लगभग 700 लोगों ने योजना का लाभ दिया गया. वहीं बिजली कंपनी में भी 400 से ज्यादा किसानों ने नया आवेदन किया है, लेकिन अभी विभाग को नए लक्ष्य आने का इंतजार है. पिछले कुछ दिनों से महासमुंद जिला मुख्यालय में बारिश नहीं हुई है. खेत सूखे पड़े हैं. साधन संपन्न किसान फसल लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं. वहीं मानसून पर निर्भर किसान आसमान ताक रहे हैं. जिन किसानों ने कृषि पंप के लिए आवेदन किया है, उन्हें पंप कनेक्शन मिलने का इंतजार है. जिले के अधिकतर किसान फसलों की सिंचाई के लिए किसान मानसून पर ही निर्भर हैं. मानसून बस्तर तो पहुंच गया है. लेकिन, महासमुंद में अपने तय समय पर नहीं पहुंचा है. मानसून 14 जून को महासमुंद पहुंचता है, लेकिन इसमें अब देरी हो चुकी है. किसान भी मानसून के आने का इंतजार कर रहे हैं. वर्तमान में तेज धूप खिलने से खेत जल्दी सूख रहे हैं. मानसूनी बारिश होने के बाद किसानों को राहत मिलेगी. क्रेडा विभाग अधिकारी गणेश साहू ने बताया कि विभाग के मुख्यालय से लक्ष्य अभी नहीं मिल पाया है. टारगेट आने के बाद ही किसानों को योजना के तहत पंप कनेक्शन दिए जाएंगे. पिछले वर्ष के सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं. वहीं बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता शंकेश्वर कंवर ने बताया कि ऑनलाइन नए आवेदन आए हैं. लक्ष्य मिलने के बाद ही पंप कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे.
प्रतिवर्ष लेट से मिलता है लक्ष्य
विभाग को कृषि पंप कनेक्शन का लक्ष्य देर से मिलता है. कोरोना काल से ही लक्ष्य देर से आने से किसानों को पंप कनेक्शन मिलने में देरी हो जाती है. जिन किसानों ने पहले से आवेदन किया है, उन्हीं को कनेक्शन दिए जाते हैं. लक्ष्य कम आने पर कई आवेदन पेंडिंग हो जाते हैं. इस कारण कई किसानाें को साल भर का इंतजार करना पड़ता है. कृषि पंप कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग या क्रेड़ा में ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. वर्तमान में सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है. क्रेडा विभाग के द्वारा पंप कनेक्शन लगाने की मॉनिटरिंग भी ऑनलाइन ही की जाती है. कामों पर ऑनलाइन निगरानी रखी जाती है.