
बलौदाबाजार. गुरूवार 28 सिंतबर को भाटापारा नगर के ग्राम पंचायत सुमा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023 का आयोजन किया जाना है. इस आयोजन की तैयारियों जोर-शोर से चल रही है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होगें.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भारत शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री कुमारी शैलेजा,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित संपूर्ण मंत्रीमंडल उपस्थित रहेंगे.
इस विशाल आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पहुंचे. उन्हें जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कराया. यहां पर उन्होनें संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय तय सीमा के अंदर ही कार्य कमंलीट करने के निर्देश दिए हैं. बताया गया है कि इस कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में करीब 1 लाख से अधिक किसान एवं श्रमिक शामिल होगें.
विभिन्न विकास कार्यों का होगा लोकापर्ण
आयोजन में जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भी लोकापर्ण किया जाएगा. वहीं कुछ योजना का शिलान्यास भी इस दौरान किया जाना प्रस्तावित है. साथ ही इस कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इस आयोजन में जिले समेत आस-पास के क्षेत्रो जैसे बेमेतरा, मुंगेली एवं रायपुर से भी बड़ी संख्या में किसानों और श्रमिकों के शामिल होने की संभावना है.