
बिल्हा. रेलवे सलाहकार समिति दपूम रेलवे के सदस्य अमरजीत सवन्नी ने जोन महा प्रबंधक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया. जिसमें बिल्हा रेलवे स्टेशन में चल रहे हैं अमृत मिशन योजना के अंतर्गत कार्य, ट्रेन के स्टॉपेज के संबंध व कटनी साइड जितनी भी ट्रेन बाईपास उसलापुर जा रही हैं उन सब ट्रेनों का स्टॉपेज बिल्हा में दिया जाए. ज्ञापन में प्रमुख रूप से बिल्हा में अंडरब्रिज का काम स्वीकृत हो चुका है जिसका बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा विधिवत शिलान्यास किया गया.
इसके बावजूद अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है, इसलिए काम जल्द शुरू करने को कहा गया. रेलवे द्वारा कटनी लाइन की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को दाधापारा से बाईपास उसलापुर किया जा रहा है जिससे वो ट्रेनें बिलासपुर नहीं जा रही हैं उन सभी ट्रेनों का स्टॉपेज बिल्हा रेलवे स्टेशन में दिया जाएं जिससे यात्रियों व आम नागरिकों को सुविधा मिल सके. बिल्हा रेलवे स्टेशन में पूर्व की भांति जिन एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज था उन्हें पुनः स्टापेज दिया जाये ताकि दैनिक यात्री, मजदूर, छात्र, कर्मचारियों, हाईकोर्ट के वकील, जज मंगल स्पंज आयरन नोवा स्पंज आयरन दगौरी हवाई अड्डा चकरभाठा व बिल्हा नगर के आसपास के तमाम नागरिकों का बिल्हा रेलवे स्टेशन से सुविधा पूर्व की भांति मिल सके. बिल्हा रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत बिल्हा रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य गति से चल रहा है जिसमे कई अनियमितता है उसके सन्दर्भ में भी अवगत कराया. इसके अलावा अन्य समस्या जैसे मासिक पास, फुट ओवर ब्रिज, व कैंटीन जैसे अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. महाप्रबंधक द्वारा इस बार विचार कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया.