न्यूज़ डेस्क : जी20 समिट की इस साल भारत अध्यक्षता कर रहा है. इस सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हो रहा है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। पत्रकारों से चर्चा करते वक़्त उन्होंने कहा ,”इंदिरा गांधी के समय में 40 साल पहले 100 राष्ट्राध्यक्ष और प्रधानमंत्री आए थे. ये तो सिर्फ 20 देश हैं और उनमें भी कुछ नहीं आए हैं. यह एक प्रचार-प्रसार का तरीका है इसका कोई नतीजा नहीं निकला है. आने वाले समय में क्या नतीजा रहता है वह हम देखेंगे.” सीएम बघेल ने आगे कहा कि खरगे जी को नहीं बुलाना गलत है.
सीएम बघेल दरअसल, 1983 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान आयोजित किए गए गुट निरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन के संदर्भ में यह बात कर रहे थे जब भारत ने इस बैठक की मेजबानी की थी। इसमें 100 देशों के पीएम, राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य प्रमुख राजनेता शामिल हुए थे।
#WATCH इंदिरा गांधी ने 40 साल पहले 100 राष्ट्राध्यक्ष आए थे और यहां 20 में भी कुछ लोग नहीं आए हैं। विपक्षी नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जिसमें (मल्लिकार्जुन) खरगे शामिल हैं… हमें बैठक का अभी तक कोई नतीजा नहीं दिख रहा है। आने वाले समय में क्या नतीजा रहता है वह हम देखेंगे:… pic.twitter.com/VFxWyqVovB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023