![मुख्यमंत्री ने फोन से दी बधाई राजेश्री महन्त जी को 1 aamaadmi.in](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220606-WA0006.jpg?resize=544%2C470&ssl=1)
रक्तदान का हुआ आयोजन सत्संग भवन में
अनेक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थानों के कार्यकर्ताओं ने भेंट कर दी बधाई
सुबह से लगा रहा आने जाने वालों का तांता मठ में
महामंडलेश्वर के पद से विभूषित छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज 6 जून सन 2022 को 56 वर्ष के हो गए। उनकी इस जन्म दिवस पर चाहने वालों एवं शुभचिंतकों का तांता लग गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने 56 वें जन्मदिवस का शुभारंभ भगवान रघुनाथ जी, श्री बालाजी एवं संकट मोचन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना से की। इस अवसर पर भगवान की आरती, स्तुति गान की गई। केवल दूधाधारी मठ में ही नहीं बल्कि इससे संबंधित श्री जैतू साव मठ, शिवरीनारायण मठ, राजीव लोचन मठ राजिम सहित सभी मठ मंदिरों में उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना भगवान से की गई। श्री दूधाधारी मठ में श्रद्धालुओं, शुभचिंतकों, आध्यात्मिक संस्थान से जुड़े हुए लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सांस्कृतिक जगत तथा पत्रकारिता से जुड़े हुए अनेक नामचीन हस्तियों का आगमन हुआ। इन सभी लोगों ने अपने-अपने ढंग से महाराज जी का जन्म दिवस बड़े उत्साह से मनाया। अध्यात्मिक संस्थान के कुछ लोगों ने स्वस्तिवाचन, आरती, शंख घोष, माल्यार्पण के साथ पुष्पगुच्छ, पुष्पमाला, आम, केला, सेब आदि ऋतु फल तथा श्रीफल, साल, धोती आदि अंग वस्त्र, मिठाईयां द्रव्य, भेंट करके राजेश्री महन्त जी के मंगलमय जीवन की कामना की एवं आशीर्वाद लिया। महन्त जी महाराज भी सभी लोगों से अपने चिर -परिचित अंदाज में बड़े सादगी एवं विनम्रता से मिलते रहे। मुख्यमंत्री ने दी बधाई सुबह लगभग 8:00 बजे छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर प्रवास के दौरान अपने मोबाइल के माध्यम से राजेश्री महन्त जी को फोन करके बधाई देते हुए कहा कि महन्त जी आपके द्वारा गौ सेवा के संदर्भ में किए जा रहे कार्यों से राज्य सरकार का मान बढ़ा है। आप स्वस्थ रहें एवं निरंतर सेवा कार्य में लगे रहें यही हम सभी प्रदेशवासियों की कामना हैं। महन्त जी महाराज ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार जताया रक्तदान का किया आयोजन राजेश्री महन्त जी महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर मठपारा रायपुर के नवयुवकों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सत्संग भवन में किया गया जिसमें न केवल रायपुर से बल्कि राज्य के अनेक जिलों से आए हुए लोगों ने भी रक्तदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसमें विशेषकर उमेश पुरी गोस्वामी, राम छवि दास जी, किशन लाल गुप्ता, कैलाश यादव, रवि घोष, इमरान खान सहित कुल तिरालिस लोगों ने रक्तदान किया। राजेश्री महन्त जी महाराज एवं कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने रक्तदान दाताओं को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं इस पुण्य के कार्य के लिए उन्हें बधाई दी। भोग भंडारे का हुआ आयोजन दोपहर में भगवान की पूजा अर्चना एवं भोग लगने के पश्चात मठ मंदिर के संत महात्माओं, विद्यार्थियों एवं आगंतुकों तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान का भोग प्रसाद प्रदान किया गया। अनेक जिलों से लोग पहुंचे बधाई देने जन्म दिवस के अवसर पर राजधानी एवं जिला रायपुर, राजनांदगांव, दुर्गा, कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार भाटापारा, कांकेर, रायगढ़, कोरबा सहित अनेक जिलों से आए हुए कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, गौशाला संचालकों, आध्यात्मिक जगत से जुड़े हुए लोगों, तथा सामाजिक,शैक्षणिक संस्थाओं, पत्रकारिता जगत के लोगों ने बड़ी संख्या में आकर राजेश्री महन्त जी महाराज से भेंट मुलाकात कर उनके मंगलमय जीवन की कामना की। समाचार लिखे जाने तक लोगों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी था।