छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान भारी बहुमत से जीत के बाद मंत्री बृज मोहन अग्रवाल सुर्खियों में बने हुए हैं, सभी की निगाहे उन्ही पर बनी हुई है की आखिर वे मंत्री ही बने रहेंगे की सांसद का पद संभालेंगे…इसी बीच आज उनकी आभार रैली शुरू हो गई,आइए जानते हैं उनकी ये रैली किन किन जगहों से होकर गुजरने वाली है…
रायपुर । सांसद बृजमोहन अग्रवाल की यह रैली डी-एम टावर, उरकुरा, व्यास तालाब, विमल इन्क्लेव, भनपुरी चौक शांता स्वीट्स, पाटीदार भवन, भनपुरी, बजे खमतराई, गुढ़ियारी, DRM ऑफिस, ओम काम्प्लेक्स, क्षत्रिय धर्मशाला,पीली बिल्डिंग, फाफाडीह ब्रिज के नीचे, फाफाडीह चौक, स्टेशन गुरुद्वारा, रेलवे स्टेशन, तेलघानी नाका, नेमीचंद गली, गंजमंडी, राठौर चौक, सिन्धी स्कूल, दुलार धर्मशाला, ललिता चौक, मौमिनपारा मस्जिद, तातयापारा चौक, आजाद चौक,आमापारा चौक, लाखे नगर चौक,सारथी चौक, लोहार चौक, लिली चौक, पुरानी बस्ती थाना, कंकाली तालाब, सत्ती बाजार, डॉ. आनंद सक्सेना, AT ज्वेलर्स,नहाटा मार्केट, कोतवाली, छोटा पारा मस्जिद, छोटा पारा, राजीव गांधी चौक (फायर ब्रिगेड), OCM चौक, आकाशवाणी चौक, कबीर चौक, सागौन बँगला,नेताजी चौक, कक्कड़ चौक, केनाल रोड, तारुसिंह चौक, गली नं. झुलेलाल मंदिर गली नं. 2, गुरुनानक द्वार, मरीन ड्राइव, गुरुनानक हार्डवेयर,भगत सिंह चौक, दिशा कॉलेज मोड़,अशोका टावर टर्निंग पॉइंट, मंदिर के पास लोधीपारा चौक, मंडी गेट, पंडरी कपड़ा मार्किट, शक्ति नगर राधा कृष्ण, एक्सप्रेसवे ब्रिज, श्याम प्लाजा, कचहरी चौक की ओर बढ़ रही है ।