जशपुरनगर पत्नी के साथ हुए झगड़े को लेकर पंडरापाठ चौकी पहुंचे एक युवक को वहां पदस्थ आरक्षक ने लात मार दी. आरक्षक का जब जी नहीं भरा तो उसने युवक को बगैर किसी आपराधिक प्रकरण के लॉकअप में बंदकर किया और बेल्ट व जूतों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित युवक ने आरक्षक के खिलाफ एसपी से शिकायत की है. शिकायतकर्ता ग्राम नवापारा निवासी तीर्थनाथ यादव पिता जवाहर यादव 32 वर्ष ने शिकायत में बताया है कि उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. उसकी पत्नी फुलमनी यादव ने उसके खिलाफ चौकी पुलिस में शिकायत की थी. जिसे लेकर चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने रविवार को पति-पत्नी दोनों को चौकी बुलाया था. चौकी में तीर्थनाथ और उसकी पत्नी को प्रभारी ने समझाईश दी.
जिसके बाद दोनों ने किसी तरह की पुलिसिया कार्रवाई ना चाहने की बात कहते हुए आपस में राजीनामा हो गए. दोनों जब चौकी से वापस घर जाने के लिए निकले तभी परिसर में आरक्षक केफास कुजूर पहुंचा. केफास के साथ तीर्थनाथ के ससुर और डेढ़साला भी थे. केफास ने तीर्थनाथ को वापस चौकी बुलाया.
चौकी में तीर्थराम पुलिस के सामने जमीन पर बैठा था. कुर्सी पर बैठे आरक्षक केफास ने तीर्थराम को फटकार लगाई, गालियां दी और लात से कंधे से मारा. जिससे वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद गालियां बकते हुए आरक्षक, तीर्थराम को लॉकअप में लेकर गया और बेल्ट व जूते से उसकी जमकर पिटाई कर दी. तीर्थराम ने आवेदन में बताया है कि आरक्षक द्वारा यह किए जाने के दौरान उसके ससुर व डेढ़साला हंस रहे थे.